-
Advertisement
हिमाचल: बिलासपुर-भानुपल्ली रेल लाइन की सुरंग 5 के दोनों सिरे मिलाए, 7 में 5 सुरंगों का काम पूरा
बिलासपुर। हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में अब एक और रेलवे लाइन का सपना पूरा होने वाला है। हिमाचल को पंजाब से जोड़ने वाली भानुपल्ली बिलासपुर रेलवे लाइन (Bhanupali Bilaspur Railway Line) पर बन रही सुरंग 5 के दोनों छोर आज आपस में मिला दिए गए। जिसका गुरुवार को कंपनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव सोनी ने विधिवत तरीके से उद्घाटन (inauguration) किया। इस सुरंग की लंबाई लगभग 700 मीटर के करीब है और अब इसके दोनों सिरे आपस में जुड़ गए हैं। बता दें कि भानुपल्ली बिलासपुर रेलवे लाइन एक महत्वकांक्षी योजना है और इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को अब लेह लद्दाख (Leh Ladhak) तक सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि से भी इसे काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि हिमाचल (Himachal) के लोगों का यह काफी पुराना सपना है जो अब साकार होता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर ने ट्रिपल आईटी, रेलवे और पीजीआई सैटलाइट सेंटर प्रोजेक्ट में तेजी लाने के दिए निर्देश
इस प्रोजेक्ट में अभी तक सात सुरंगों पर कार्य चल रहा है जिसमें से 5 सुरंगे (Tunnel) पूर्ण हो चुकी है और दो का काम शेष बचा है। कंपनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव सोनी ने कहा कि कंपनी जल्द ही इस कार्य को पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को बिना किसी दुर्घटना के अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों और प्रशासन का भी काफी अहम योगदान रहा है। सोनी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर बड़ी ही तेजी से कार्य चला हुआ है। आने वाले समय में आशा करते हैं कि जल्द समय सीमा में कार्य पूर्ण होगा और हिमाचल के इस पहाड़ी क्षेत्र में रेलवे लाइन का सपना सच होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…