-
Advertisement
सिलक्यारा हादसे पर बोले सीएम- हिमाचल में टनलिंग ही बेस्ट ऑप्शन
नई दिल्ली/शिमला (पंकज)। उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग हादसे (Silkyara Tunnel Tragedy) पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य (Hill State Like Himachal Pradesh) के लिए सुरंगों से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। यहां टनलिंग (Tunneling) ही बेस्ट है। दिल्ली प्रवास के दौरान मीडिया की तरफ से यह सवाल उठा था कि सिल्क्यारा हादसे के बाद क्या हिमाचल सरकार राज्य में बन रही सभी सुरंगों का ऑडिट (Audit) करवाएगी? इसके जवाब में सीएम ने कहा कि यह भौगोलिक स्थिति (Geographic Conditions) पर निर्भर करता है। हार्ड स्ट्राटा और सॉफ्ट स्ट्राटा दोनों होते हैं। कई बार टनलिंग में सॉफ्ट स्ट्राटा निकल जाता है, जिससे बहुत नुकसान होता है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि पहाड़ों में टनलिंग ही बेस्ट ऑप्शन है और हमें टनलिंग पर ही आगे जाना चाहिए।’
NHAI ने दिए हैं निर्देश
आपको बता दें कि दिवाली के दिन उत्तरकाशी की सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग के घंस जाने से 41 मजदूर फंस (41 Laborers Trapped) गए थे, जिन्हें 17 दिन की मशक्कत के बाद बुधवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। इस दौरान NHAI ने हिमाचल समेत सभी राज्यों में बन रहीं सुरंगों में बचाव के रास्ते बनाने और हादसे रोकने के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए थे।