-
Advertisement
मंडी में टीवीसी की बैठक हंगामा, सदस्यों ने किया वॉकआउट, नारेबाजी भी की
मंडी। नगर निगम मंडी( MandiMC) में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक रखी गई थी, लेकिन बीच में ही टाउन वेंडिंग कमेटी ( Town Vending Committee)के सदस्यों ने बैठक से वॉकआउट कर दिया। आरोप है कि नगर निगम बिना किसी सूचना के शहर के स्कोडी पुल से रेहड़ी फटी धारकों को हटाने जा रही है। बैठक से वॉकआउट (walkout) करने के बाद रेहड़ी-फड़ी धारकों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की।
रेहड़ी फड़ी धारक सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे
रेहड़ी फड़ी धारकों का कहना है कि वे पिछले 10 साल से स्कोड़ी पुल के पास रेहड़ी लगा रहे हैं। लेकिन अब नगर निगम द्वारा उन्हें वहां हटाने की बात की जा रही है। इनका कहना है कि स्कोडी पुल के पास 19 लोग अपनी रेहड़ियां लगाते हैं जिसकी स्वीकृति नगर निगम की ओर से ही दी गई है। वहीं रेहड़ी फड़ी धारकों ने पिछले 2 साल से उनके लाइसेंस ना बनाने के भी आरोप लगाए। रेहड़ी फड़ी यूनियन जिला अध्यक्ष व टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य सुरेंद्र कुमार ने बताया कि टीवीसी की बैठक में संबंधित सदस्यों को दरकिनार कर अधिकारी एक तरफा फैसला सुना रहे हैं। जिसका रेहड़ी फड़ी धारक सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे। वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 दिन के भीतर रेहड़ी फड़ी धारकों के लाइसेंस जारी नहीं होते हैं तो सभी रेहड़ी फड़ी धारक सड़कों पर उतर कर नगर निगम के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
स्कोड़ी पुल के पास बनाई जा रही पार्किंग
वहीं जब इस बारे में नगर निगम के आयुक्त एचएस राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्कोड़ी पुल के पास करोड़ों रुपए की लागत से पार्किंग का निर्माण किया गया है। जिस कारण यहां से रेहड़ी -फड़ी धारकों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। रेहड़ी फड़ी धारकों को यहां से हटाने से पूर्व अन्य स्थानों पर इनकी व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए उनके सुझाव भी मांगे गए थे और निगम को यूनियन के प्रधान व सचिव द्वारा एक लिस्ट भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के दायरे में हर जगह विकास हो रहा है और रेहड़ी फड़ी धारकों को भी इसमें अपना योगदान देना होगा। उन्होंने बताया कि पार्किंग के टेंडर हो चुके हैं और वहां से एक सड़क भी निकाली जाएगी। कुछेक दुकानें जो वहां पर नगर निगम की है उन्हें भी वहां से हटाया जाएगा। ताकि शहरवासियों को उचित पार्किंग मिल सके।
यह भी पढ़े:सुक्खू जी ! हमें कुछ नहीं चाहिए जीते हुए का तो रखो कुछ ख्याल
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group