-
Advertisement
ये है पे शी डिजाइन का कालीन
निर्वासन में रहते हुए तिब्बती समुदाय ने अपनी कला व संस्कृति को जिंदा रखा है। इसका बेहतरीन उदाहरण है मैकलोडगंज। मिली ल्हासा के नाम से प्रसिद्ध मैक्लोडगंज में तिब्बति समुदाय से जुड़ी बेशकीमती चीजों का खजाना हर दुकान व चौराहे पर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं जहां पर भी इस समुदाय के लोग रहते हैं वहां पर तिब्बती साजोसामान दिखाई दे जाता है। फिलवक्त निर्वासित तिब्बतियों की संस्था टीडब्ल्यूसी सिद्धबाड़ी की पांच महिला कारीगरों की एक टीम ग्राहक की पसंद के अनुसार पे शी डिज़ाइन में 10/15 आकार का बड़ा कालीन बनाते हुए। पे शी डिजाइन तिब्बतियों में लोकप्रिय माना जाता है।