-
Advertisement
सुनीता देवी की मौत पर बड़ा पेंच; ग्रामीण बोले-हत्या, पुलिस बता रही खुदकुशी
हमीरपुर (अशोक राणा)। हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल (Budsar Block Of Hamirpur) के गुरु का वन गांव में सुनीता देवी की संदिग्ध हालात में मौत ( Women Died In Suspicious Condition ) पर बड़ा पेंच फंसता दिख रहा है। दो हफ्ते से पुलिस सुनीता देवी की मौत को खुदकुशी (Died By Suicide) कह रही है। वहीं ग्रामीणों का दावा है कि सुनीता देवी की हत्या की गई है। सोमवार को ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी हमीरपुर से मिलकर दोषियों को जल्द गिरफ्तार (Arrest) करने की मांग की है।
ग्राम पंचायत जमाली की प्रधान सलोचना देवी ने बताया कि सुनीता देवी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या हुई है, जिसके चलते एसपी हमीरपुर से मृतक महिला को न्याय दिलाने के लिए पहुंचे हैं। सुनीता के गांव की एक महिला ने बताया कि इससे पहले उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा को शिकायत में कहा था कि सुनीता देवी ने आत्महत्या नहीं की है। महिला का आरोप है कि हत्या उसके पति (Husband Killed His Wife) ने की है और उसे मारकर पेड़ से लटका दिया है।