-
Advertisement
दुनिया के कई हिस्सों में ट्विटर यूजर्स को फीड पेज एक्सेस करने में आ रही दिक्कत
ट्विटर (Twitter) दुनिया के कई हिस्सों में डाउन हो गया है। यूजर्स को इसका इस्तेमाल (Use) करने में परेशानी आ रही है। एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाला प्लेटफार्म दुनिया के कुछ हिस्सों में आउटेज से प्रभावित है। कुछ यूजर्स के लिए यह सही काम कर रहा है तो कइयों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। डाउनडेक्टर का कहना है कि समस्या ऐप की बजाय ट्विटर के डेस्कटॉप एडिशन (desktop edition) के साथ है। वहीं भारत में इसका कोई ज्यादा प्रभाव नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें :- सैमसंग ने पेश किए AI संचालित आर्टिफिशियल इंसान, नाम है NEON
डाउनडेक्टर के अनुसार ट्विटर आउटेज सुबह तीन बजे शुरू हुआ और सात बजे के आसपास इसमें बड़ा स्पाइक (Big Spike) देखा गया। डाउन डिटेक्टर मैप (down detector map) जो उन इलाकों को दिखाता है जहां कोई खास साइट डाउन होती हैण् डाउनडेक्टर के अनुसार भारत के बहुत कम हिस्से ट्विटर डाउन होने से प्रभावित थे। पिछले हफ्ते से समाचार आ रहे हैं कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ओवरटेक कर लिया है। एलन मस्क ने कहा कि वह बैन यूजर्स और अकाउंट्स को कभी प्लेटफार्म पर वापस नहीं लाएंगे। एलन मस्क वेरीफाई खाता बनाने में बहुत सकारात्मक दिख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ट्विटर हर महीने ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट से 8 डॉलर की फीस लेगा। इसके साथ कुछ अन्य सुविधाएं भी मिल सकती हैं। वहीं ट्विटर में काम करने वाले कर्मचारी अपनी नौकरी को लेकर खौफ में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के अनुसार एलन मस्क जल्द ही कंपनी में भारी संख्या में छंटनी कर सकते हैं।