-
Advertisement
हिमाचल: बंद पड़े पेपर उद्योग से लाखों के कलपुर्जे चुराने वाले दो आरोपी अरेस्ट
ऊना। गगरेट (Gagret) औद्योगिक क्षेत्र में एक बंद पड़े पेपर उद्योग से शातिरों ने करीब पांच लाख के कलपुर्जे (Parts) चुरा लिए हैं। शातिरों ने ये कलपुर्जे कबाड़ियों को बेच दिए थे। इस मामले में पुलिस (Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर कबाड़ियों के यहां दबिश देकर चोरी किए कलपुर्जे बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने चोरी के दोनों आरोपियों को अंब कोर्ट (Amb Court) में पेश किया और उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मणिकर्ण पुत्र विक्रम निवासी चतेहर अंबोटा और गगन पुत्र नरेश निवासी गगरेट के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- मंडी अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
रिमांड में पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उन्होंने ही पेपर उद्योग (Paper Industry) से लाखों के कलपुर्जे चोरी किए हैं, लेकिन इनकी सही कीमत पता न होने के चलते उन्होंने इन्हें कबाड़ में ही कबाड़ी वाले के पास बेच दिया। एसपी (SP) अर्जित सेन ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आरोपियों का पुलिस रिमांड (Police Remand) हासिल कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।