-
Advertisement
![Trackers](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/Trackers.jpg)
हिमाचल: बड़ा भंगाल की पहाड़ियों में 5 दिन से फंसे बैल्जियम के दो ट्रैकर, लोकेशन भेज मांगी सहायता
पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल (Bada Bhangal) के ऊपरी क्षेत्र में बैल्जियम के 2 ट्रैकर (Trekkers) फंसे हुए हैं। यह ट्रैकर यहां पिछले 5 दिन से फंसे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इन फंसे हुए ट्रैकरों को रेस्क्यू करने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) से चौपर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। जिला प्रशासन फंसे हुए ट्रैकर के संपर्क में है। बताया जा रहा है कि फंसे हुए ट्रैकर ने कुल्लू बेस्ड एक ट्रैकिंग ग्रुप को इस संदर्भ में सूचना दी, ऐसे में ट्रैकर की लोकेशन बड़ा भंगाल क्षेत्र में पाई गई है।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड हिमस्खलनः नारकंडा के दो ट्रैकरों की गई जान, कर्नल दीपक लापता
बता दें कि बैल्जियम (Belgian) के ब्रसल्ज से संबंधित पीटर वान गीट तथा स्नेहा ने द्वारा भेजे गए संदेश में बताया कि उन्होंने 5 अक्तूबर को कलहनी पास क्रॉस किया था और इस समय वह देवी की मढ़ी में एक चट्टान के नीचे शरण लिये हुए हैं। यहां वह पिछले चार दिन से है और उनके पास खाने पीने का सामान भी खत्म हो गया है। पीटर वान ने अपनी लोकेशन भी भेजी है। स्नेहा ना देख पाने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ है, ऐसे में उसे चौपर की सहायता से रेस्क्यू किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त स्थान के पास एक समतल जगह भी है, जहां हैलीकॉप्टर उतर सकता है। वहीं इस बारे में एसपी डॉ खुशहाल शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन फंसे हुए ट्रैकर के संपर्क में है तथा उन्हें रेस्क्यू (Rescue) करने के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भारतीय वायुसेना से हैलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group