-
Advertisement
ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की पिटाई, बिना बुकिंग के कमरा खोलने की बहस कर रहे थे युवक
सरकाघाट। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सरकाघाट क्षेत्र में दो युवकों ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कमरा न खोलने पर वहां तैनात चौकीदार की पिटाई कर दी। मारपीट के कारण चौकीदार को काफी चोटें आई हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों युवकों को थाने में तलब किया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खेत में मिला था युवक का शव, पिता ने कहा गला घोंट मारा है; हत्या का मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, धर्मपुर के रियूर में स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में तैनात चौकीदार रमेश कुमार ने शनिवार को इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि शनिवार रात को जब वह ड्यूटी दे रहा था उस वक्त करीब 8 बजे बसंत सिंह निवासी धर्मपुर और अशोक कुमार निवासी कलशवाई नशे की हालत में वहां आए और उससे कमरा खोलने के लिए कहने लगे, लेकिन जब उनसे बुकिंग के लिए पूछा गया तो उन्होंने मना कर दिया। जिसके चलते चौकीदार ने कमरा खोलने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें रमेश कुमार को चोटें आई हैं। विभाग अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण के विश्राम गृह में बिना बुकिंग के कमरा किसी को भी नहीं दिया जाता है। उन्होंने पुलिस से दोनों युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट तिलक ने बताया कि दोनों युवकों को थाने में तलब किया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page