-
Advertisement
Gohar: कोरोना रिपोर्ट आई तो मीट बेच रहा था संक्रमित व्यक्ति, मचा हड़कंप
संजीव कुमार/ गोहर। मंडी जिला के बगस्याड़ के दो भाइयों को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)पाया गया है। यह दोनों मीट की दुकान करते हैं। सैंपल होने के बाद रिपोर्ट आने तक यह दुकान में मीट बेचते रहे। इसे प्रशासन की बड़ी लापरवाही माना जा सकता है। बता दें कि प्रशासन को व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली तो एक अधिकारी संक्रमित व्यक्तियों के पते पर कोविड के नियमों को बताने बारे पहुंचे। खुनागी निवासी संक्रमित व्यक्ति दुकान में मीट बेच रहा था, जिसको देखते ही अधिकारी के पांव तले जमीन खिसक गई। समूचे बाजार में हड़कंप मचा हुआ।
यह भी पढ़ें: Covid-19 सैंपल होने के बाद भी कार्यक्रमों में शिरकत करते रहे पूर्व MLA
यह भी पढ़ें: Corona Breaking: हिमाचल में BJP के पूर्व विधायक सहित आज 111 पॉजिटिव, 25 हुए ठीक
लोगों का कहना है कि जब उक्त व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। उन्हें क्वारंटाइन क्यों नहीं किया गया। हालांकि प्रशासन का कहना है कि उक्त संक्रमित दोनों भाइयों के रैंडम सैंपल लिए गए थे, जोकि किसी के भी प्राइमरी या सेकेंडरी संपर्क में नहीं पाए गए हैं, जिस प्रकार रैंडम सैंपल के आधार पर दोनों भाई कोविड संक्रमित पाए गए हैं। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि बगस्याड के खुनागी गांव में दो भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों के रैंडम सैंपल लिए गए थे, जोकि क्षेत्र में संक्रमित व्यक्तियों में किसी के कान्टेक्ट में नहीं पाए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के कोविड सेंटर भेजने के बाद प्रभावित इलाके को सैनिटाइज किया गया है। जबकि संक्रमण की रोकथाम को लेकर कंटेंनमेंट और बफर जोन घोषित कर दिए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group