-
Advertisement
हिमाचलः कुल्लू में दो मंजिला मकान में भड़की आग, दो गउएं जिंदा जली
कुल्लू। पहाड़ी राज्य हिमाचल में शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने ना आती हो। ताजा घटना कुल्लू जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर राऊगी की है। राउगी गांव में रविवार सुबह सवेरे अचानक लगी आग में काष्ठ कुणी शैली का 2 मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आगजनी की इस दर्दनाक घटना में दो गउएं भी जिंदा जल गई। आग लगने की इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन मकान काष्ठकुणी शैली का होने के कारण पूरा जलकर राख हो गया।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः आधी रात को बकरियों के शैड में घुस गया तेंदुआ और मचा दी तबाही
आग लगने की इस घटना में मकान के मालिक बाले राम का 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने 10 लाख रुपये की संपति को नुकसान होने से बचाया। लीडिंग फायर मैन सरनपत ने बताया कि राऊगी गांव में आगजनी की घटना में 2 मंजिला मकान जलकर राख हुआ। इस मकान की निचली मंजिल में 2 गउएं बंधी हुई थी।आगजनी से दोनों जिंदा जल गई। उन्होंने कहा कि आगजनी में करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और 10 लाख रुपये की संपत्ति बचाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…