-
Advertisement
हिमाचल: नादौन में निजी बस से टकराई बाइक, दो की मौके पर गई जान
नादौन। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में दो युवकों की मौत हो गई है। हादसा नादौन के झलाण गांव में हुआ है। हादसे में एक निजी बस की एक बाइक (Bike) से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। बाइक पर दो लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार पुत्र नानक चंद गांव किटपल अपनी बाइक पर अपने घर किटपल की ओर आ रहा था, उसके साथ बिहार के बधिया साहिनी पुत्र राम प्रशाद निवासी नारायणपुरा डॉ. जगदीश पुरा जिला दरभंगा बिहार बाइक पर बैठा था।.
यह भी पढ़े:रानीताल में वैन व कार में जोरदार भिडंत, चालक की गई जान, एक गंभीर
इसी दौरान जब वह झलाण गांव के पास पहुंचे तो नादौन (Nadaun)से धनेटा की ओर जा रही निजी बस (Private Bus) से उनकी आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बधिया साहिनी ने मौका पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बाइक चालक संदीप कुमार गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को नादौन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ योगराज चंदेल ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंच कर बस में बैठी सवारियों व अन्य लोगों के बयान क़लमबंद किए जा रहे हैं। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।