-
Advertisement
हिमाचल: खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सराज क्षेत्र के बुंगाधार में का कार सड़क हादसे (road accident) का शिकार हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वाहन चालक की मौत
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 11.15 मिनट पर एक कार में तीन लोग सवार होकर भाटकीधार के बुंगाधार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बुंगाधार के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहन सिंह पुत्र शुकरु राम निवासी शाभा और दुर्गा दत्त पुत्र दयालु राम निवासी शाभा के रूप में की गई है। वहीं, कार में सवार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसकी पहचान झाबे राम पुत्र उत्तम सिंह निवासी शिल्ली बागी के रूप में हुई है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही लोग बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन
मोहन सिंह की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि दुर्गा दत्त ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।