-
Advertisement
ब्लैक फंगस बना जानलेवाः आईजीएमसी में दो की मौत, 28 मई को हुए थे भर्ती
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के दौर में ब्लैक फंगस ( black fungus) भी लोगों को डरा रहा है। आज ब्लैक फंगस से प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी ( IGMC) में 2 मरीजों की मौत गई है। इनमें एक महिला व एक पुरुष है। महिला शिमला ( Shimla)के लक्कड़ बाजार की रहने वाली बताई जा रही है जबकि पुरुष अवाह देवी हमीरपुर( Hamirpur) का रहने वाला है। दोनों को 28 मई को अस्पताल ( Hospital) में भर्ती करवाया गया था और यहां पर उनकी मौत हो गई। मामले की पुष्टि आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने की है। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 21 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 7 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 5 संक्रमितों की मौत आईजीएमसी शिमला और 2 की मेडिकल कॉलेज टांडा में हुई है। प्रदेश के सबसे आईजीएमसी में संक्रमितों का इलाज जारी है
यह भी पढ़ें: कांगड़ा में खूनी झड़प में गंभीर रूप से घायल एक की पीजीआई में मौत
कोरोना के 42 मामले, 5 की गई जान
हिमाचल_प्रदेश में शनिवार को अब तक कोरोना के 42 नए मामले पाए गए हैं। इसके अलावा 412 ठीक बी हुए हैं। आज कुल्लू में 19, सिरमौर में 7, शिमला में 6, मंडी में 5, कांगड़ा में 4, चंबा में 1 कोरोना संक्रमण का मामला पाया गया है। गत शाम साढ़े सात बजे से अभी तक कोरोना से पांच लोगों ने दम तोड़ा है। इसके साथ ही मृतक संख्या 3418 पहुंच गई है। कुल संक्रमित 200085 है और 2818 एक्टिव केस है। अब तक 193,830 लोगों ने संक्रमण को हराया है।