-
Advertisement
Breaking: मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर दो को रौंदते चला गया वाहन, दोनों की मौत
मंडी। मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर हुए एक हादसे में दो की मौत (Accident) हो गई है। हादसा मंडी में डडौर से नागचला के बीच उस वक्त हुआ जब एक वाहन चालक (Driver) ने दो राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे में 25 वर्षीय रवि कुमार पुत्र संतराम व 40 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र गवाणू राम निवासी गांव चलखा तहसील बल्ह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बल्ह के डडौर के समीप किरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक अनियंत्रित जीप जो फ्रूट छोड़कर मंडी से वापस पंजाब जा रही थी लेकिन जीप जैसे ही डडौर के समीप पहुंची तो चालक ने जीप से नियंत्रण खो दिया।
इस दौरान अनियंत्रित जीप ने सड़क किनारे जा रहे दो लोगों को जोदार टक्कर मार दी। बाद में दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, थाना प्रभारी बल्ह राजेश ठाकुर ने बताया कि सड़क के किनारे चल रहे दो व्यक्तियों को जीप चालक ने टक्कर मार घायल कर दिया जिन की उपचार के दौरान मौत हुई है। जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group