-
Advertisement
#HPBose: बोर्ड के दो कर्मी Corona पॉजिटिव, परीक्षा केंद्रों में तैनात स्टाफ का भी होगा टेस्ट
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (#HPBose) के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद संबंधित शाखाओं को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। यह जानकारी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी। बता दें कि आज बोर्ड परिसर में कर्मचारियों का कोरोना (Corona) टेस्ट करवाया गया। सैंपल जांच में दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: #HPBose में कर्मियों के कोरोना टेस्ट
वहीं, हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने प्रदेश के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (DIET) में स्थापित परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य से वर्चुअल मीटिंग (Virtual Meeting) की बैठक में कोविड 19 के मध्यनजर कुछ दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने से पूर्व सैनिटाइजर व साबुन या पानी से हाथ धुलवाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया जाए। परीक्षा केंद्र में उचित सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का ध्यान रखा जाए। कोरोना से संक्रमित परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में ना बिठाया जाए, ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र में तैनात संयुक्त स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाए। डाइट के प्रधानाचार्य ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। अध्यक्ष ने समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने का आश्वासन दिलाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page