-
Advertisement
Bus की खरीद फरोख्त और पैसों के लेन देन को लेकर दो गुटों में मारपीट, क्रास केस दर्ज
ऊना। जिला मुख्यालय के तहत पल्लियां गांव में दो पक्षों (Two Group) के बीच मारपीट (Beating Case) का मामला सामने आया है। यह मारपीट बस की खरीद फरोख्त और पैसों के लेन.देन को लेकर हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रास केस (Cross case) दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पहले पक्ष से पल्लियां निवासी हुसन सिंह पुत्र बाबूराम ने बताया कि बस (Bus) के पैसों के लेनदेन को लेकर मनिंदर सिंह उसके पिता चनण सिंह उनके साथ आए कुछ अन्य व्यक्तियों ने उसके बेटे संजीव कुमार के साथ मारपीट की है।
यह भी पढ़ें: Una के चिंतपूर्णी में देवर ने डंडों से पीट डाली भाभी, पत्नी ने भी की गाली-गलौज
वहींए दूसरे पक्ष से मनिंदर सिंह पुत्र चनण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में बताया कि वह अपनी बेची हुई बस के बकाया पैसे लेने के लिए जब हुसन सिंह के घर गए तो हुसन सिंह और उसके बेटे अरुण कुमार और संजीव कुमार ने उसके साथ मारपीट की। डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में क्रॉस केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।