- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार ने दो आईपीएस (IPS) को इधर-उधर किया है। एसपी क्राइम शिमला (SP Crime Shimla) के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे गुरदेव शर्मा को कमांडेंट (Commandant) पांचवीं आईआर बटालियन बस्सी बिलासपुर लगाया गया है। गुरदेव शर्मा को एसपी मंडी के पद से बदला गया था।
कमांडेंट पांचवीं आईआरबीएन बस्सी बिलासपुर अनुपम शर्मा को एसपी क्राइम शिमला के पद पर तैनाती दी है। सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिश के बाद राज्य पाल ने उक्त आईपीएस के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके बाद मुख्य सचिव हिमाचल सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
- Advertisement -