-
Advertisement
Lockdown में अवैध खनन करते दो JCB-चार टिप्पर पकड़े, 78,000 रुपए जुर्माना लगाया
लंबागांव। कोरोना लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच भी खनन माफिया (mining mafia) सक्रिय है। यह माफिया रात के अंधेरे में प्रदेश की खड्डों का सीना छननी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पुलिस थाना लंबागांव के अंतर्गत देर रात को सामने आया है। मंगलवार देर रात करीब दो बजे पुलिस ने जयसिंहपुर सब्जी मंडी के पास ब्यास नदी में खनन करती दो जेसीबी (JCB) मशीनों और चार टिप्परों को पकड़ा है। पुलिस ने मौके पर 78,000 रुपए जुर्माना भी लगाया।
यह भी पढ़ें: CBSE की 10वीं के शेष बचे विषयों की नहीं होंगी परीक्षाएं, 12वीं के Exams पर अभी सस्पेंस बरकरार
मिली जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर सब्जी मंडी के पास ब्यास नदी के किनारे लीज प्वाइंट पर दो जेसीबी मशीन व चार टिप्पर रात के अंधेरे में अवैज्ञानिक ढंग से खनन कर रहे थे। जिसकी सूचना किसी ने लंबागांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर दो जेसीबी मशीनों द्वारा अवैज्ञानिक ढंग से खनन किया जा रहा है। खनन के इस कार्य मे चार टिप्पर भी लगे हुए पाए गए। पुलिस ने सभी को कब्जे में लेकर मौके पर ही 78,000 रुपए जुर्माना लगाया। लंबागांव पुलिस के एसएचओ रूपलाल ठाकुर ने खनन माफिया को चेतावनी दी है कि अवैध व अवैज्ञानिक ढंग से खनन करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।