-
Advertisement
चंबा के कूर में खाई में गिरी कार, दो की गई जान, 3 अस्पताल में
Car Accident: चंबा। हिमाचल में सड़क हादसे ( Road Accidents) लोगों की जान ले रहे है। चंबा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो पर्यटकों की मौत (Two Tourists Death) हो गई और तीन लोग घायल (Injured) हो गए हैं। हादसा चंबा मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर कूट नामक स्थान पर हुआ है। घायलों का इलाज चुवाड़ी अस्पताल (Chuwadi Hospital) में चला हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है और शवो को कब्जे में ले आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार पठानकोट के गांव नरोट, सरना के पांच लोग कार (PB-35AG1159) में सवार हो कर खजियार (Khajjiar) घूमने आए थे। वापस जाते समय चुवाड़ी से करीब 14 किलोमीटर पीछे रात को 11 बजे के करीब कूट नामक स्थान पर कार हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का इलाज चुवाड़ी अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
-सुभाष महाजन