-
Advertisement
Breaking: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे IPL 2023 के 2 मैच, BCCI ने जारी किया शेड्यूल
धर्मशाला। विश्व के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में एक बार फिर आईपीएल का रोमांच लौटेगा। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 2023 में यहां आईपीएल के दो मैच खेले जाएंगे। 17 मई को यहां पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला होगा। वही एक दिन बाद 19 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी।
यह भी पढ़े:INDvAUS 2nd Test: 263 रन पर सिमटी आस्ट्रेलिया की पहली पारी, शमी ने झटके 4 विकेट
बता दें कि शुक्रवार को बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल (IPL 2023 Schedule) जारी किया। जिसके अनुसार इस बार आईपीएल का आगाज 31 मार्च को होगा। पहला मैच गुजरात टाइंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 के लीग मैच 21 मई तक चलेंगे। इसमें 70 लीग मैच खेले जाएंगे। जिसमें 11 डबल हैडर शामिल है। हर टीम एक दूसरे के साथ 7 बार खेलेगी। ग्रुप ए में मुंबई, राजस्थान, कोलकाता, दिल्ली और लखनऊ को रखा गया है। वही, ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, हैदराबाद बेंगलुरु व गुजरात टाइटंस शामिल है। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई, 2023 को खेला जाएगा।
हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए धर्मशाला में दो मैच होने से बड़ी खुशखबरी मिली है। बता दें कि इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच भी धर्मशाला में खेला जाना था। लेकिन मैदान खेल के लिए तैयार नहीं था। जिसके चलते इस मैच को अन्य जगह करवाने का फैसला लिया गया था। लिहाजा इसे स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद क्रिकेट प्रेमी काफी निराश थे। लेकिन अब आईपीएल की खबर के बाद प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में रोमांच बढ़ गया है।