-
Advertisement
कोच्चि में हादसे का शिकार हुआ Glider, नौसेना के दो अधिकारियों की गई जान
केरल के कोच्चि में नियमित उड़ान के दौरान एक ग्लाइडर ( Glider) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से नौसेना के दो कर्मियों की मौत( Death) हो गई। हादसा रविवार सुबह हुआ है। रक्षा प्रवक्ता के अनुसार नौसेना के ग्लाइडर ( Navy glider) ने नियमित प्रशिक्षण के दौरान आईएनएस गरुड़ से उड़ान भरी थी। ग्लाइडर सुबह करीब सात बजे नौसैन्य अड्डे के पास थोप्पुमपाडी पुल के निकट हादसे का शिकार हो गया।
ये भी पढ़ेः केंद्रीय मंत्री Ram Vilas Paswan की बिगड़ी तबीयत, दिल का ऑपरेशन हुआ
उन्होंने बताया कि ग्लाइडर से उड़ान भरने वाले दोनों अधिकारियों की पहचान उत्तराखंड के लेफ्टिनेंट राजीव झा (39) और बिहार के पेटी अधिकारी (इलेक्ट्रिकल एयर) सुनील कुमार (29) के रूप में की गई है। ग्लाइडर में सवार लेफ्टिनेंट राजीव झा और पेट्टी ऑफिसर सुनील कुमार को आईएनएचएस संजीवनी ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिणी नौसेना कमान ने इस हादसे के संबंध में बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group