-
Advertisement
गौशाला में 1 घंटे चली लड़ाई, आखिरकार बैलों ने मार गिराया तेंदुआ
नाहन। मवेशियों का शिकार करने के इरादे से रात के समय दबे पांव गौशाला में घुसा तेंदुआ (Leopard) खुद ही ढेर हो गया। भले ही यह बात सबको हैरान व परेशान कर देने वाली है, लेकिन मवेशियों की एकजुटता ने इस बात को यथार्थ कर दिखाया है। हर किसी के रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना संगड़ाह उपमंडल की शिवपुर पंचायत की है। बीती रात करीब 2 बजे यह वारदात उस समय सामने आई जब खुंखार तेंदुए दो बैल व एक गाय व बछड़े से भिड़ते हुए खुद ही मौत का निवाला बन बैठा। हालांकि, इससे पहले तेंदुए ने तीन लोगों पर भी हमला किया, जिन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती किया गया है।