-
Advertisement

माइनस 26 डिग्री तापमान में काजा से दो मरीज किए एयरलिफ्ट
Last Updated on January 10, 2020 by Deepak
केलंग। लाहुल-स्पीति के काजा उपमंडल में शुक्रवार को दो मरीजों को आपातकालीन स्थिति में माइनस 26 डिग्री तापमान में हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट (Airlift) करवाया गया। काजा के बीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक विजय कुमार (45) गांव करनाल, जिला हमीरपुर और लोबजंग दोरजे (26) गांव कयाटो इमरजेंसी अस्पताल भेजने के बारे लिखा था। इन दोनों साथ ही दो अन्य मरीजों को भी रूटीन चेकअप के लिए शिमला और चंडीगढ़ के लिए लिफ्ट किया गया। हेलीकॉप्टर (Helicopter) में आज कुल 10 लोगों को लिफ्ट किया गया है। इनमें विनोद कुमार, मुकेश कुमार, टंडम पालजोर दोरजे रिगजिन तेनजिन डोलमा लोबजंग दीपक शर्मा सहित दो अन्य शामिल है।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में Snowfall के बाद साफ हुआ मौसम पर मुसीबतें नहीं हुई कम, अभी भी 1034 सड़कें बंद
कृषि एवं जनजातीय मंत्री राम लाल मार्कंडेय आपातकालीन मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए स्थानीय प्रशासन (Local administration) से संपर्क कर रहे थे तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कम से कम समय में मरीजों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से लिफ्ट करवा कर अस्पतालों तक पहुंचाया जाए। एसडीम काजा जीवन सिंह नेगी ने बताया मरीजों को तुरंत एयरलिफ्ट किया जा रहा है इसके साथ ही उनके साथ तिमारदार भी भेजे गए।