-
Advertisement
कोरोना कर्फ्यू के बीच बिलासपुर में पकड़ी 5 किलो 24 ग्राम अफीम , दो लोग गिरफ्तार
बिलासपुर। कोरोना कर्फ्यू के बीच हिमाचल (Himachal) में भारी मात्रा में नशे का सामान पकड़ा जा रहा है। नशे की दवाएं, चिट्टा, चरस , गांजे के बाद अब अफीम पकड़ी गई है। बिलासपुर में चंडीगढ़- मनाली एनएच ( Chandigarh- Manali NH) पर एक गाड़ी से अफीम ( Opium) की बड़ी खेप पकड़ी गई। एसएचओ बिलासपुर भूपेंद्र सिंह ठाकुर ( SHO Bilaspur Bhupendra Singh Thakur)ने अपनी टीम के साथ कल्लर के पास नाकाबंदी कर रखी थी, इस दौरान एक गाड़ी बिलासपुर (Bilaspur) की तरफ आ रही थी और उसमें दो लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू में बंद दुकान में चोरी, वेल्डिंग शॉप से शातिरों ने चुराई मशीनरी
पुलिस ने गाड़ी (69- 5452) को रोका तो चालक दलीप कुमार पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 5 किलो 24 ग्राम अफीम बरामद की गई। दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान दिलीप कुमार, जिला बिलासपुर , जितेंद्र कुमार यूपी को रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है औऱ आगे की छानबीन की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel