-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/12/paonta-1.jpg)
Paonta में रबड़ ट्यूब में शराब की तस्करी, ऊना में किराना Shop में चल रहा था शराब का धंधा
पांवटा साहिब/ऊना। हिमाचल के जिला सिरमौर और ऊना (Una) में पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला जिला सिरमौर (Sirmaur) के पांवटा साहिब (Paonta sahib) में सामने आया है। यहां डोरियावाला शिव मंदिर के पास एक व्यक्ति को पुलिस ने 22 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुरुवाला थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुरुवाला थाना की पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली की शमशेर सिंह निवासी गांव बालीवाला, डाकघर राजबन, तहसील पांवटा साहिब डोरियावाला शिव मन्दिर की ओर से शमशेरगढ की तरफ कसीदशुद्धा शराब लेकर आ रहा हैं। इस पर पुलिस ने शमशेरगढ से लिंक रोड उक्त व्यक्ति को पकड़ा और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद बोरे में एक काले रंग की टयुब के अन्दर 22 लीटर शराब बरामद हुई। इस पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पुरुवाला थाना में मामला दर्ज किया है। डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: #Kullu : 4 किलो चरस व सवा पांच किलो गांजे के साथ 2 तस्कर #Arrest
इसी तरह से अंब उपमंडल मुख्यालय से सटे कलरुही गांव में पुलिस ने एक दुकान से अवैध शराब (illegal liquor) बरामद की है। घटना के संबंध में पुलिस ने किराना की दुकान के मालिक के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र श्रवण कुमार अपनी करियाना की दुकान में शराब बेचने का काम कर रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब दुकान में दबिश दी तो उसकी दुकान से करीब 8 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के केस दर्ज किया है। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।