-
Advertisement

सिरमौर व मंडी में हादसेः दो लोगों की गई जान एक पीजीआई रेफर
Last Updated on September 18, 2023 by Soumitra Roy
नाहन/ सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में दो अलग अलग सड़क हादसों (Road accidents) में दो लोगों की जान चली गई जबकि एक घायल( Injured) है। पहला हादसा नाहन के कौलांवालाभूड़ के समीप ढांगवाला में हुआ । यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत( Death) हो गई। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ ( PGI Chandigarh) रेफर किया गया है।
बलजीत और मुकेश रात के समय बाइक (एचपी 71-8142) से घर जा रहे थे। ढांगवाला के समीप पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 29 वर्षीय बलजीत कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी खंदा क्यारी, तहसील नाहन की मृत्यु हो गई। जबकि घायल 29 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बुडरा को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर किया गया है। जहां पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। नाहन पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने कहा, पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े:नालागढ़: सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत, ट्रक ने रौंदा
सुंदरनगर-पौड़ाकोठी संपर्क मार्ग पर पिकअप लुढ़की
मंडी जिला के तहत सुंदरनगर-पौड़ाकोठी (Sundernagar-Paudakothi)संपर्क मार्ग पर गरेला पुल के समीप एक पिकअप गाड़ी सड़क से 50 मीटर लुढ़कने से 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान यशपाल पुत्र अनंत राम गांव गरेला, सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है।यशपाल अपने पीछे 3 बेटियों सहित पत्नी को छोड़ गया है। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता रविवार शाम 4 बजे के करीब राहगीर को चला जिसके बाद उसने पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी को सूचना दी।
यह भी पढ़े:ऊना में सांप के काटने के दो मामले- बुजुर्ग और बच्चे की गई जान
मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के बाहर पड़े मृतक यशपाल के शव कों को कब्जे में ले सोमवार को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की गरेला पुल के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गईं है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है।