-
Advertisement
Solan में कोरोना कर्फ्यू के बीच चिट्टा लेकर घूम रहे दो युवक गिरफ्तार
दयाराम कश्यप/सोलन। जिला मुख्यालय में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज किए हैं। जबकि एक मामले में कर्फ्यू नियम तोड़ने की भी धाराएं लगाई गई हैं। इसमें दो युवकों से 10.68 ग्राम चिट्टा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर उन्हें गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में एसआईयू टीम के अन्वेषण अधिकारी कुलदीप कुमार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि तभी धोबीघाट के वार्ड नंबर 15 का निवासी 31 वर्षीय सन्नी कुमार सामना आया।
यह भी पढ़ें: कोरोना इमरजेंसी के बीच Himachal के 15 हजार अस्थाई शिक्षकों को बड़ी राहत
पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.28 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद हुआ। दूसरे मामले में पुलिस थाना सदर की टीम ने कर्फ्यू के दौरान गश्त कर रही थी। तभी सड़क पर घूम रहे सोलन निवासी 31 वर्षीय अजय रॉबर्टसन से पूछताछ की गई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर उन्हें गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। दोनों मामलों की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवकुमार शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ओर आगामी जांच की जा रही है।