-
Advertisement
हिमाचल में बढ़ा नशे का कारोबार, हेरोइन और चरस के साथ दो युवक धरे
सोलन/कांगड़ा। हिमाचल में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले सोलन और कांगड़ा जिला से सामने आए हैं। पुलिस ने यहा दो लोगों से हेरोइन और चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ से सामने आया है। यहां शनिवार सुबह पुलिस की एसआईयू टीम (SIU Team) ने एक कार की तलाशी के दौरान बद्दी के सबोवाल से 88.50 ग्राम हेरोइन (Heroin) बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाते हुए बड़ी तत्परता से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है। उन्होंने बताया कि पुलिस की एसआईयू टीम ने कार को रोककर उसके चालक से पूछताछ की। इस दौरान गाड़ी की तलाशी लेते समय युवक बालकिशन (34) निवासी कालीबाड़ी तहसील नालागढ़, जिला सोलन (Solan) के कब्जे से 88.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः बेटे को चिट्टे के साथ पुलिस ने पकड़ा तो सदमे में पिता ने त्याग दिए प्राण
स्कूटी सवार युवक चरस समेत धरा
इसी तरह से कांगड़ा जिला के देहरा में एक स्कूटी (Scooty) सवार से पुलिस ने 115 ग्राम चरस (Charas) बरामद की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मानगढ़ के पास वाहन चेकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। इस दौरान रानीताल से देहरा की तरफ जा रही स्कूटी सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। जिसके चलते पुलिस ने स्कूटी सवार को रोका। पुलिस को देख कर युवक घबरा गया और अपनी जेब से कुछ सामान बाहर फेंका। पुलिस ने तुरंत फेंके हुए सामान को उठाया और उसे चेक किया। पैकेट खोलने पर उसमें 12 छड़ें चरस बरामद हुईं। जो कि 115 ग्राम पाई गई। आरोपी की पहचान राघव अग्रवाल 32 वार्ड नंबर पांच निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page