-
Advertisement
चंबा में रेत से भरा टिप्पर खाई में गिरा, दो की गई जान-एक घायल
चंबा/कुल्लू। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में एक टिप्पर (Tipper) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। जबकि एक गंभीर घायल (Injured) हो गया। हादसा उपमंडल चुराह के तीसा-सनवाल मार्ग पर अनसर पनिहार के पास शुक्रवार शाम के समय हुआ है। हादसे (Accident) की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन जब तक खाई में पहुंच पाए तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें:दौलतपुर चौक में अज्ञात वाहन ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौके पर ही दम तोड़ा
वहीं घायल को सड़क तक पहुंचाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। हादसे में मृतक व्यक्तियों की पहचान धर्म सिंह (25) पुत्र हस्तु निवासी देहग्रां, परस राम (46) पुत्र नौरंग गांव सेरी के रूप में हुई है। वहीं, घायल व्यक्ति की पहचान राम लाल पुत्र शिव चंद गांव कुवारूई के रूप में हुई हैए जिसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि टिप्पर में भारी रेत लदी थी। टिप्पर जैसे ही अनसर पनिहार के समीप पहुंचा तो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। टिप्पर गिरने की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहाड़ी से गिरकर नेपाली की मौत
इसी तरह से कुल्लू (Kullu) जिला के आनी में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। हादसा आनी उपमंडल में काऊ चुंग के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि नेपाली मन बहादुर वोटे पुत्र कृष्ण बहादुर (32) निवासी नेपाल काऊ चुंग के पास अचानक पहाड़ी से खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा-174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group