-
Advertisement
पुलिया से टकराकर बीयर से भरा ट्रक खड्ड में गिरा, दो की गई जान-दो घायल
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में एक बीयर से भरा ट्रक (Truck) खड्ड में जा गिरा। इस हादसे में चालक (Driver) समेत दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा नालागढ़.स्वारघाट मार्ग पर महादेव पुल पर हुआ है। इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हें नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) में भर्ती किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार शाम साढ़े चार बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ से बीयर भरकर एक ट्रक कुल्लू (Kullu) के लिए रवाना हुआ था। महादेव पुल पर अचानक से चालक ने ट्रक पर से संतुलन खो दिया और ट्रक पुलिया से टकराने के बाद खड्ड में गिर गया। ट्रक मे चालक समेत चार अन्य लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें: नालागढ़ गोलीकांड के आठ आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टे, कारतूस सहित कई हथियार बरामद
हादसे के बाद सभी ट्रक के नीचे दब गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच और नालागढ़ पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही नालागढ़ के थाना प्रभारी महेंद्र सिंह व डीएसपी विवेक टीम के साथ मौके पर पुहंचे। पुलिस ने जेसीबी (JCB) से ट्रक को हटाया। हादसे में जिला मंडी के चारन गांव निवासी चालक अरूण (23) व मंडी जिले के कंधार गांव निवासी गोलू (21) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बिलासपुर जिले का विशाल (22) व मंडी निवासी रवि कुमार (23) घायल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद नालागढ़ अस्पताल में पहुंचाया। बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। डीएसपी विवेक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group