-
Advertisement
Gohar में ऊपरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, Kullu में युवक पर गिरा पेड़
गोहर/ कुल्लू। जिला मंडी के गोहर (Gohar) में आज मकान की ऊपरी मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत (Death) हो गई। इसी तरह से कुल्लू में भेड़-बकरी चराने गए एक युवक पर पेड़ (Tree) गिर गया, जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत ओयरी गांव में पेश आया। यहां महिला मीना देवी पत्नी किशन चंद निवासी ओयरी डाकघर चच्योट जिला मंडी बीते सोमवार रात मकान की ऊपरी मंजिल के कमरे से बरामदे में टहल रही थी। इसी दौरान महिला अचानक पांव फिसलने से नियंत्रण खो बैठी, जिससे वह नीचे गिर गई। आवाज सुनते ही घर के सदस्य मौके पर पहुंचे और महिला को सिविल अस्पताल गोहर में उपचार के लिए ले आए। लेकिन चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना प्रभारी गोहर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Kangra जिला में रुके पड़े निजी कार्यों को शुरू करने के लिए नहीं अनुमति की जरूरत
इसी तरह से जिला कुल्लू (Kullu) की सैंज घाटी में भेड़ बकरी चराने गए एक युवक पर पेड़ गिर गया, जिससे युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तूफान आने के कारण सूखा पेड़ गिर गया और इसकी चपेट में भेड़ बकरी चराने गया यह युवक आ गया। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो मृतक की पहचान सैंज घाटी की गाडापारली पंचायत के शाक्टी पविन्दर कुमार पुत्र शेर सिंह के रूप में हुई है। युवक भेड़ बकरियां चराने जंगल की ओर गया था और यहां यह हादसा पेश आया। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। काफी ढूंढने पर युवक का शव एक पेड़ के नीचे दबा हुआ मिला। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 30 हजार रुपए दिए गए हैं।