-
Advertisement
शिमला में घर जा रहा व्यक्ति खाई में गिरा, सिरमौर में पिकअप हादसा; दो की गई जान-दो घायल
शिमला/नाहन। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में घर जा रहे व्यक्ति की बीच रास्ते में ही मौत हो गई। शिमला के भट्टाकूफर में व्यक्ति अचानक ढांक से गिर गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति का अचानक पैर फिसला और वह खाई (Ditch) में गिर गया। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को खाई से निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान (Rescue Mission) चलाया। व्यक्ति को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्राण त्याग दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाई में गिरने वाले व्यक्ति का नाम धर्मचंद था और वह भट्टाकूफर उदय कॉलोनी के पास हादसे का शिकार हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि बारिश के बाद रास्तों पर फिसलन होने के चलते ही व्यक्ति फिसल कर खाई में गिर गया होगा। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मौत का प्राथमिक कारण गिरकर चोट लगना माना जा रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। ऐसे में पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत मामले में जांच कर रही है।
सिरमौर में खाई में गिरी पिकअप, 60 वर्षीय बुजुर्ग की गई जान दो घायल
हिमाचल के सिरमौर जिला (Sirmaur District) में एक पिकअप (Pickup) खाई में गिर गई। हादसा (Road Accident) सिरमौर जिले के बोगधार क्षेत्र में बीती रात को पेश आया। हादसे में एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गईए जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नौहराधार सीएचसी लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भाटन भुजोंड के गांव अरलू के 2 मजदूर पिकअप में सवार होकर लाना चेता की तरफ जा रहे थे। इस दौरान चालक ने बोगधार के समीप पिकअप से नियंत्रण खो दियाए जिससे पिकअप गहरी खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़े:हिमाचल की एयरहोस्टेस की बेंगलुरु में मौत, अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे गिरी
मृतक व्यक्ति की पहचान चरण दास पुत्र गलाबु राम गांव अरलू ग्राम पंचायत भाटन भुजोंड तहसील नौहराधार व घायल युवक की पहचान (18) सुनील कुमार पुत्र रणदीप गांव अरलू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का मालिक और चालक देवेंद्र कुमार निवासी अरलू सुरक्षित हैं। डीएसपी मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह लाया जा रहा है। वहीं तहसीलदार सतिंद्र जीत ने बताया कि मृतक के परिजनों को 20 हजार राहत राशि जारी कर दी गई है और घायल को भी 5 हजार की राहत राशि दी गई है।