-
Advertisement
मंडी के गोहर में पुलिस की बस से बाइक सवारों की जोरदार टक्कर, दो गंभीर घायल
संजीव कुमारए गोहर। उपमंडल गोहर (Gohar) में देर रात डल के समीप बाइक और पुलिस की बस की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हिमाचल पुलिस की बस (Himachal Police Bus Bike) गोहर की तरफ से चैलचौक की ओर जा रही थी। जैसे ही बस ;डलद्ध रोजगार कार्यालय के समीप पहुंची तो चैलचौक से गोहर की ओर जा रही बाइक बस के बीचोंबीच सामने से जा टकराई। जिससे बाइक (Bike) में दोनों सवारों को सिर व बाजू में चोट लगने से दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया, जिसमें एक व्यक्ति को ज्यादा चोट आने से घायल को नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) रैफर किया गया है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में बैठी महिला कर्मचारियों को भी मामूली चोटें आई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल घर के आंगन में खेल रहे मासूम बच्चे को जीप ने कुचला, मौके पर गई जान
बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने अन्य कार से ओवरटेक करना चाहा व आगे से आ रही पुलिस बस से सीधे जा टकराए। टक्कर बहुत ही जोर से हुई जिससे आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा था कि बाइक में आग (Fire) लग गई थी व स्थानीय लोगों ने आग पर तुरंत काबू पाया। गोहर हस्पताल में प्रथम उपचार के बाद घायल को नेरचौक रेफर कर दिया गया। बाइक सवारों की पहचान खेम राज 25, घनश्याम 24 गांव कलस डाकघर गोहर के निवासी है। खबर लिखे जाने तक गोहर पुलिस अभी मौके पर ही मौजूद है व हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group