-
Advertisement
सोलन में नशीला पदार्थ खिलाकर दो सगे भाई लूटे, आरोपी पीड़ितों को झाड़ियों में फेंक हुए फरार
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में दो सगे भाईयों को नशीला पदार्थ खिलाकर (Feeding Drugs) लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यह दोनों सगे भाई नेपाली (Nepali) मूल के हैं। लुटेरों ने लूट के बाद उन्हें सड़क से नीचे फेंक दिया। शनिवार सुबह एक व्यक्ति झाड़ियों में पड़ा मिला, जबकि दूसरा खुद पुलिस के पास पहुंच गया। शातिरों ने दोनों भाइयों से 11 हजार रुपए और अन्य सामान लूट लिया।
यह भी पढ़ें:साइबर थानों में केवल पांच लाख से ज्यादा ठगी वाले मामले ही होंगे दर्ज
बताया जा रहा है कि रोहड़ू (Rohru) से अपने घर नेपाल के लिए निकले दोनों नेपाली मूल के भाई बस में सवार हुए थे। इसी बीच शुक्रवार रात को सोलन पहुंचने पर उनके साथ यह लूट की वारदात पेश आई। पीड़ित व्यक्ति प्रेम राज ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि वह अपने भाई अशोक के साथ था। उन्हें शिमला में एक महिला और एक पुरुष मिले थेए जिन्होंने उनसे दोस्ती करनी शुरू कर दी। उन दोनों ने कहा कि सोलन से नेपाल के लिए सीधी बस मिल जाएगी।
इस पर वे दोनों भाई सोलन जाने वाली बस में बैठ गए और रात के समय सोलन पहुंचे। उसने बताया कि चारों ने एक साथ खाना खाया। इसी दौरान उन्हें कोई नशीला पदार्थ खिला दिया गया। खाना खाने के बाद वह पैदल ही चलने लगे, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद बेहोश होकर गिर गए। प्रेम राज ने बताया कि सुबह जब उन्हें होश आया तो अपने आपको सड़क किनारे झाड़ियों में पाया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।