-
Advertisement
![two storey house burnt to ashes in Seraj](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/02/mandi-11.jpg)
Fire: सराज में आठ कमरों का दो मंजिला घर जलकर राख
Fire: जिला मंडी की सराज घाटी (Seraj Valley) में एक आठ कमरों का दो मंजिला घर (Two Storey House) जल गया है। आग (Fire) लगने से करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने की ये घटना शुक्रवार सुबह घटित हुई है।जानकारी के अनुसार, सराज घाटी के पटवार वृत क्लीपर में सुबह तड़के करीब 4:00 बजे दो मंजिला में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी फेंककर आग को फैलने से रोका। ओम प्रकाश पुत्र चनालू निवासी धवास के मकान को आंशिक नुकसान हुआ। वहीं, घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हलका पटवारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को 10 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की। थुनाग के एसडीएम ललित कश्यप ने घटना की पुष्टि की है।