-
Advertisement
Shillai के बालीकोटी में लकड़ी का दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान
शिलाई। उपमंडल शिलाई की बालीकोटी पंचायत के मोहराड़ गांव में दो मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया है। इस अग्निकांड में मकान के साथ साथ घर में रखा अनाज, फर्नीचर व अन्य आवश्यक वस्तुएं भी राख के ढेर में तब्दील हो गईं। इस आग से प्रभावित फकीरचंद पुत्र भलकूराम को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का जायजा लेने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि 8 कमरों का यह मकान गांव से दूर है। घटना गुरुवार देर शाम उस समय पेश आई जब घर के सदस्य काम के सिलसिले में घर से बाहर थे। ग्रामीणों ने घर से आग की लपटें उठते देखीं तो घर के सदस्यों को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के एक गांव में भीषण आग से मकान जलकर स्वाह, लाखों का हुआ नुकसान
इस दौरान कई ग्रामीण एकत्रित हुए और आग बुझाने में लग गए साथ ही ग्रामीणों ने दमकल विभाग को भी सूचित किया। ग्रामीणों ने पानी की पाइप लेकर स्वयं ही आग बुझाने का कार्य शुरू कियाए लेकिन घर में रखे सामान, खाद्यान्न व अन्य सामान को नहीं बचाया जा सका। मकान पूरी तरह लकड़ी का बना था। इस अग्निकांड से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। उधर, एसडीएम शिलाई को घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने मौके का दौरा किया और तुरंत प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की। पंचायत प्रधान बीजाराम ने बताया कि फकीरचंद को इस अग्निकांड से लाखों का नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि दो मंजिला मकान में 8 कमरे राख हो गए। गनीमत यह रही कि इस दौरान मकान में कोई नहीं था।