-
Advertisement
2000 का नोट क्या अब #ATM में नहीं मिलेगा, जाने क्या है इसके पीछे सच
दो हजार रूपए के नोट को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आरबीआई (RBI) ने 2000 रूपए के नोट की सप्लाई बंद कर दी है, जिसके कारण केवल 100,200 व 500 रूपए के नोट ही एटीएम से निकाले जा सकते हैं। इसमें लिखा है, अब 2,000 रूपए के नोट एटीएम (ATM) में नहीं मिलेंगे। बैंक भी एटीएम से दो हजार के नोट वाले कैलिबर निकालने लगे हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)ने इसकी शुरूआत कर दी है। सेंट्रल बैंक अपने 58 एटीएम से कैलिबर निकाल चुका है। अन्य बैंकों का भी कहना है कि अब एटीएम में सिर्फ 100-200 व 500 रूपए के नोट ही डाले जा रहे हैं। बैंकों ने एटीएम से 2,000 रूपए के नोटों की निकासी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः #FD के लिए सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे ये तीन #Bank, जानिए क्या है Interst Rate
हालांकि ये बात सच है कि आरबीआई ने 2,000 रूपए के नोटों की छपाई कम कर दी है, लेकिन नोटों की सप्लाई को बंद नहीं किया है। 2,000 रूपए के नोट को वापस लेने संबंधी फैसले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। ये अलग बात है कि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान आरबीआई या केंद्र की ओर से नहीं आया है। प्रेस सूचना ब्यूरो ने पुष्टि की है कि वायरल दावा गलत है और आरबीआई ने अभी तक 2,000 रूपए के नोटों की सप्लाई बंद नहीं की है। जानकारी के अनुसारए मार्च 2020 के अंत तक प्रचलन में 2,000 रूपए के नोटों की कुल संख्या 27,398 लाख ही थी। स्पष्ट है किआरबीआई (RBI)द्वारा छापे गए 2000 रूपए के नोटों की संख्या में गिरावट आई है, लेकिन,केंद्रीय बैंक ने अभी तक मूल्यवर्ग के मुद्रा नोटों (Currency Notes)की आपूर्ति बंद नहीं की है।