-
Advertisement

हिमाचल घूमने आए हरियाणा के दो पर्यटक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
शिमला। कोरोना पाबंदियों में छूट के बाद से राजधानी शिमला (Shimla) में पर्यटकों का मेला सा लग गया है। लॉकडाउन घर में बिता कर लोग बोर हो गए थे और अब हिमाचल की ठंडी वादियों में राहत की सांस लेने पहुंच रहे हैं। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नशे के कारोबारी हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस की पूरी नजर है। पुलिस ने हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र से शिमला घूमने आए दो पर्यटकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है।
यह भी पढ़ें: शिमला में सीएम आवास के पास मिला नवजात, कुछ ही घंटों में दबोची बिन ब्याही मां
जानकारी के अनुसार बीती देर रात ढली पुलिस की एसआईयू टीम ने शक के आधार पर ढली चौक पर पर्यटकों की एक कार को जांच के लिए रोका। कार में बैठे दो युवक पुलिस कर्मियों को देखकर घबरा गए। युवकों के हाव-भाव देखकर पुलिस को शक हुआ और शक के आधार पर उन्होंने कार की चैकिंग शुरू की। इस दौरान कार के डैशबोर्ड से 44.94 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गौरव (27) और विकी (28) निवासी थानेसर जिला कुरुक्षेत्र राज्य हरियाणा के रूप में हुई है। एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ थाना ढली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।