-
Advertisement
ऊना के लोअर बसाल में आपस में भिड़ी दो गाड़ियां, 4 लोग जख्मी
ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते लोअर बसाल (Lower Basal) में दो गाडिय़ों के बीच जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे (Accident) में 4 लोग जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों (Injured) को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। हादसा देर रात पेश आया है।
गाड़ियों के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, बहड़ाला निवासी दविंद्र कुमार अपनी कार में गांव के रमेश चंद के साथ अंब से वापिस घर लौट रहे थे कि रविवार देर रात को लोअर बसाल में सामने से आ रही एक अन्य कार के साथ उनकी टक्कर (Collision) हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं।
यह भी पढ़े:शिमला-मटौर NH पर हादसा, खाई में गिरी टेंपो ट्रैक्स; 9 लोग घायल
दोनों चालकों के खिलाफ मामला दर्ज
एक कार में सवार दविंद्र कुमार व रमेश चंद और दूसरी कार में सवार चालक अमित कुमार व पंकज कुमार घायल हुए हैं। चारों घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है। ASP ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस (Police) ने दविंद्र कुमार और अमित कुमार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।