-
Advertisement
JOA(IT)Paperleak Case में गिरफ्तार दो महिलाओं को 29 तक पुलिस रिमांड पर भेजा
हमीरपुर। भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग( HPSSC) में पोस्ट कोड 939 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पेपर लीक मामले( JOA(IT)Paper Leak Case) में गिरफ्तार दो महिला आरोपियों को 29 अप्रैल तक पुलिस रिमांड ( Police Remand)पर भेज दिया है। विजिलेंस ने इन महिलाओं को गत दिवस गिरफ्तार किया था। इन में से एक आयोग की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद की भांजी ममता और दूसरी दलाल सोहन सिंह की पत्नी शैलजा है।
गत दिवस पूछताछ के दौरान किया था दोनों को गिरफ्तार
विजिलेंस ( vigilance) ने बुधवार को उन्हें हमीरपुर की जिला अदालत ( District Court)में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 29 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले इन दोनों महिला आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया था और उसके बाद इन्हें गिरफ्तार (Arrest)कर लिया गया। अब तक अलग-अलग पेपर लीक मामलों में 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर भी हैं। कंवर 4 मई तक न्यायिक हिरासत में है। आरोपी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार की जमानत पर मंगलवार को न्यायालय में सुनवाई हुई और अब अदालत ने 27 अप्रैल को जमानत पर आगामी सुनवाई तय की है। दलाल सोहन लाल की जमानत पर अब आगामी सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group