-
Advertisement
दादा की मृत्यु का कहकर SDM Manali से लिया पास, फिर निकले ऐसा काम करने- केस
संजीव कुमार/गोहर। उपमंडल सराज में दो व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51, 52 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें से एक सरकाघाट तथा दूसरा कुल्लू (Kullu) का रहने वाला है। ये दोनों व्यक्ति एसडीएम मनाली (SDM Manali) से घर में दादा की मृत्यु होने का हवाला देकर 12 अप्रैल को कर्फ्यू पास (Curfew Pass) लेकर मनाली से सरकाघाट के लिए निकले थे। पंडोह केलोधार रास्ते से जंजैहली निकल पड़े। दोनों युवक बगस्याड़ पुलिस नाका के पास पहुंचे तो पुलिस ने उनकी उनकी गाड़ी को रोक छानबीन की। जांच में पाया कि इनका पास मनाली से सरकाघाट का था, जब पुलिस ने थुनाग में आने का कारण पूछा तो युवकों ने बताया कि दादा की मृत्यु होने पर पिता ने कहा है कि अपनी बहन जिसकी शादी जंजैहली में हुई है को लेकर भी साथ आएं।
यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों के छात्रों को किताबें मुहैया करवाने को लेकर यह निर्देश जारी
दादा की मृत्यु का बहाना बताकर उक्त युवकों ने मनगढ़त कहानी बनाकर उपमंडलाधिकारी थुनाग से जंजैहली जाने की आज्ञा मांगी, जिसे शुरू में एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने सिरे से खारिज किया। उसके बावजूद भी यह लोग बार-बार एसडीएम को कॉल करते रहे तथा उनसे 2 घंटे के भीतर जंजैहली जाने तक व वापस आने तक की अनुमति की मांग करते रहे। एसडीएम ने उन्हें जाकर आने की अनुमति दे दी। जब युवक वापस आए तो कोई लड़की उनके साथ नहीं थी। पुलिस को युवकों पर संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह किसी लड़की को भगाने के चक्कर में थे। पर कामयाब नहीं हो सके। इसलिए उन्हें लड़की को लाए बिना ही आना पड़ा। उपमंडलाधिकारी थुनाग सुरेंद्र मोहन ने सभी लोगों से कर्फ्यू पास के लिए प्रशासन को गुमराह ना करने की अपील की।