-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/09/cahnn-n.jpg)
Chamba: खड्ड में डूबने से दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
चंबा। जिला चंबा (Chamba) से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां पर अपने दोस्तों के साथ भरियां खड्ड में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। दोस्तों एक साथ भरियां खड्ड में नहाने गया एक युवक पानी को तेज बहाव होने के कारण एक डूब गया। वहीं, एक दोस्त को डूबते देखकर दूसरे ने भी उसे बचाने के लिए खड्ड में छलांग लगा दी। दोनों की डूबने से मौत हो गई। मामले की सूचना स्थानीय लोगों को दी गई। सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंच गए और खड्ड से दोनों युवकों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज (Medical College) पहुंचाया। मगर वहां पर तैनात डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृतक घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने पांच दोस्तों के साथ रविवार दोपहर के बाद नहाने गए थे, जिनमें दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई है। दोनों युवक चंबा के हरदासपुरा के बताए जा रहे हैं। मृतक युवकों की पहचान रोहित ठाकुर पुत्र तिलक राज निवासी मोहल्ला लाहड़ी वार्ड हरदासपुरा और तुषार पुत्र सुमन मिन्हास निवासी हरदासपुर के रूप में हुई है।