-
Advertisement
पंजाब से हिमाचल आए दो युवकों ने चाकू की नोक पर लूटी टैक्सी, चालक से की मारपीट
इंदौरा। पंजाब से हिमाचल (Himachal) आ रहे दो युवकों ने जिस टैक्सी (Taxi) को हायर किया था उसे ही चाकू (Knife) की नोक पर लूट लिया और चालक से मारपीट (Beating) कर उसे उतार कर टैक्सी लेकर फरार हो गए। पीड़ित किसी तरह डमटाल थाना पहुंचा और आपबीती सुनाईए जिसके बाद पुलिस ने नाके लगा दिए और कंडवाल में भी हर गाड़ी का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार 2 युवाओं ने अमृतसर से पठानकोट के भदरोया के लिए एक टैक्सी कार स्विफ्ट डिजायर (पीबी-02 बीडी 4106) को किराए पर हायर किया। टैक्सी जैसे ही भदरोया गांव के पास पहुंची तो एकांत जगह देखकर कार में सवार दोनों युवाओं ने कार चालक (मालिक) के साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू की नोक पर उसकी गाड़ी को जबरदस्ती लूटकर हिमाचल (Himachal) कंडवाल की तरफ भाग खड़े हुए।
यह भी पढ़ें: चंबा में दो गुटों में मारपीट, क्रॉस एफआईआर दर्ज; 11 लोग गिरफ्तार…
टैक्सी मालिक हंस राज पुत्र देवी दास निवासी अमृतसर किसी तरह डमटाल थाना पहुंचा और आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने नाके लगा दिए और कंडवाल में भी हर गाड़ी का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए हैं। डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि भदरोया में लूटी गई कार के मामले में पुलिस जांच कर रही है। क्षेत्र के हर आने-जाने वाले रास्ते पर पुलिस की नजर बनी हुई है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है तथा जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।