-
Advertisement
हर व्यक्ति पूरा कर सकता है अपना सपना, भारत में बैंक से मिलते हैं इतने लोन
आजकल ज्यादातर लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने या यूं कहें कि शो ऑफ करने के लिए लोन का सहारा ले रहे हैं। वहीं, अब बैंक भी हर चीज के लिए लोगों को सस्ते किस्त पर लोन (Loan) देने लगे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर हमारे देश में कितने तरह के लोन मिलते हैं।
बता दें कि भारत में अब नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) का चलन तेजी से बढ़ गया है। अब लोग घर बनाने से लेकर पढ़ाई करने तक के लिए लोन का सहारा ले रहे हैं। वहीं, कुछ लोग बैंकों से गोल्ड लोन व वाहन खरीदने के लिए भी लोन लेते हैं।
घर का सपना करें पूरा
जैसा कि हम जानते हैं कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि वे अपना घर बनाए। हालांकि, कुछ लोग इसे अपना दम पर पूरा कर लेते हैं। जबकि, कुछ लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए बैंक लोन का सहारा लेता है। इस लोन को होम लोन (Home Loan) कहते हैं, जो कि ग्राहक द्वारा बैंक से घर खरीदने या घर बनाने के लिए लिया जाता है। इस लोन की ब्याज दर 7 से 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष के बीच शुरू होती है। इस लोन को मासिक किस्त यानी ईएमआई में चुकाया जा सकता है।
पूरी कर सकते हैं पढ़ाई
बैंक द्वारा एजुकेशन लोन (Education Loan) मौद्रिक सहायता प्रदान की जाती है। इस लोन पर ब्याज दर 8.85 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू हो सकती है। आमतौर पर शिक्षा ऋण की अदायगी शिक्षा पूरी होने के 12 महीने बाद शुरू होती है।
गिरवी रख सकते हैं सोना
बैंकों द्वारा ग्राहकों को गोल्ड लोन (Gold Loan) भी दिया जाता है। ये लोन ग्राहकों के स्वामित्व वाले सोने के बदले दिया जाता है। ग्राहक बैंक में अपना सोना गिरवी रख सकता है और इसके बदले में बैंक से पैसे ले सकता है। इस लोन की ब्याज दर 7.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है।
सबसे अधिक मांग
हमारे देश में सबसे अधिक मांग वाला बैंक लोन पर्सनल लोन (Personal Loan) है। बैंकों या वित्तीय संस्थानों द्वारा ये लोन बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जाता है। ग्राहक इस लोन के पैसे का इस्तेमाल किसी भी काम के लिए कर सकता है। इस लोन की ब्याज दर 8 से 10 फीसदी प्रति वर्ष तक हो सकता है।
खरीद सकते हैं गाड़ी
वहीं, बैंक से मिलने वाले वाहन लोन (Vehicle Loan) के जरिए ग्राहक कोई भी पैसेंजर और कमर्शियल वाहन खरीद सकता है। इसमें दोपहिया, चार पहिया और भारी वाहन शामिल है। इस लोन की ब्याज दर 7 फीसदी प्रति वर्ष से 7.5 फीसदी प्रति वर्ष के बीच शुरू होती है। हालांकि, कई वाहनों को लिए बैंक वाहन के मूल्य के 100 फीसदी तक का लोन भी दे सकता है।
संपत्ति पर मिलेगा लोन
बैंक द्वारा संपत्ति लोन (Property Loan) भी दिया जाता है। ये लोन एक तरह का मॉरट्रेज लोन है, जिसके द्वारा उधारकर्ता अपनी संपत्ति को बैंक के पास गिरवी रखकर धन प्राप्त कर सकता है। ये लोन आवासीय और व्यावसायिक दोनों तरह की संपत्ति पर लिया जा सकता है। इस लोन की ब्याज दर 8 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होती है।
कारोबार कर सकते हैं शुरू
अगर कभी किसी भी व्यवसाय को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है तो वे बैंक से लघु अवधि के व्यापार लोन (Business Loan) ले सकता है। अल्पकालिक व्यापार लोन के लिए ब्याज दरें 1 से 1.5 फीसदी प्रति माह के बीच हो सकती हैं।
उधार लेने के पात्र
अक्सर निवेशक शेयरों और प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं, जिसमें शेयर, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और डिबेंचर शामिल हो सकते हैं। इसके लिए निवेशक बैंकों और वित्तीय संस्थानों से धन उधार में ले सकते हैं। इस लोन की ब्याज दर सालाना 7.50 फीसदी के बीच कहीं भी शुरू हो सकती है।
एफडी पर मिलेगा लोन
बता दें कि बैंक और वित्तीय संस्थान लोगों को एफडी (Fixed Deposit) के बदले भी लोन देते हैं। ग्राहक एफडी मूल्य के 60 से 75 फीसदी तक की राशि के लिए एफडी पर लोन ले सकते हैं। इस लोन की सालाना ब्याज दर 5 फीसदी से 7.5 फीसदी के बीच होती है।
बीमा के बदले लोन
गौरतलब है कि भारत में बीमा के बदले लोन लोकप्रिय सुरक्षित लोन में से एक है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि बहुत सारे लोगों के पास जीवन बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) होती है। इसी पॉलिसी के आधार पर वे बैंक से पैसा उधार ले सकते हैं। इस लोन की ब्याज दर 10 से 12 प्रतिशत प्रति वर्ष के बीच शुरू हो सकती है।
जरूरतों को करेगा पूरा
बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा कार्यशील पूंजी लोन (Working Capital Loan) व्यवसायों को उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए दिए जाते हैं। ये लोन कैश क्रेडिट के रूप में भी जाना जाता है। इस लोन की ब्याज दर 12 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़े:2000 के नोट बदलने के लिए आईडी प्रूफ व फार्म की जरूरत नहीं, SBI ने जारी किया नोटिफिकेशन