-
Advertisement
उद्धव शिवसेना के अखबार सामना ने विपक्षी गठजोड़ को बताया ‘वैगनर ग्रुप’
मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने अपने मुखपत्र सामना अखबार (Samna Newspaper) के संपादकीय में लिखा गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) की तरह पीएम मोदी को भी सत्ता से जाना होगा। पटना में 15 विपक्षी दलों का ‘वैगनर ग्रुप’ (Wegnar Group) तैयार है। विपक्ष की इस मीटिंग को महज फोटो सेशन बताने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी सामना ने बड़ा हमला करते हुए कहा है कि पुतिन की ओर से अपनी सुविधा के लिए तैयार किए गए वैगनर ग्रुप नामक सेना ने ही उन्हीं के खिलाफ बगावत कर दी।
सामना के संपादकीय ने लिखा है कि रूस में बीते कई सालों में हुए चुनाव महज छलावा थे। पुतिन के लोग गड़बड़ी करके चुनाव जीतते रहे और संसद पर कब्जा किया। हिंदुस्थान में भी यही चल रहा है अब लोगों के मन में क्रांति की भावना निर्माण हो रही है। सामना ने लिखा है कि बीजेपी ने सत्ता को बरकरार रखने के लिए कई बिकाऊ लोगों को अपने इर्द-गिर्द रक्षक बनाकर खड़ा किया है। कल यही लोग सबसे पहले नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह पर वार करेंगे और सड़क पर उतरेंगे। वैगनर ग्रुप की सशस्त्र सेना को रौंद डालेंगे, ऐसा ताव पुतिन ने दिखाया लेकिन उनसे हुआ नहीं। किसी भी तानाशाह के मन में ऐसी दहशत कभी न कभी निर्माण होती है। पुतिन हो या मोदी, उन्हें बगावत का सामना करना ही पड़ता है।
सब जानते हैं ‘फोटो प्रेमी’ कौन है
कुछ दिन पहले पटना में 17 प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दलों की बैठक हुई थी। विपक्ष की इस बैठक के बाद अमित शाह (Amit Shah) ने तंज कसते हुए कहा था, विपक्षी लोग तस्वीर खिंचवाने के लिए इकठ्ठा हुए थे। अमित शाह ने कहा कि कितने भी विपक्षी दल एक साथ आ जाएं। बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जीतने से कोई नहीं रोक पायेगा। शाह के इस बयान पर सामना संपादकीय में तंज कसा गया है। सामना ने लिखा है कि अमित शाह ने अपेक्षा के अनुरूप ही प्रतिक्रिया दी है। देश में ‘फोटो प्रेमी’ कौन है? यह 140 करोड़ जनता प्रतिदिन देखती है। फोटो या लोकप्रियता के आड़े आनेवाले अपने ही नेताओं, मंत्रियों को वैसे ढकेल कर दूर किया जाता है। यह पीएम मोदी ने कई बार दिखा दिया है।