-
Advertisement
धर्मशाला College छात्रा मौ#त मामले में UGC सख्त, फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी बनेगी
Government College Dharamshala Controversy : धर्मशाला कॉलेज की छात्रा रही 19 वर्षीय पल्लवी की रैगिंग के बाद मौत मामले में अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भी कड़ा संज्ञान लिया है। यूजीसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धर्मशाला कॉलेज प्रशासन को फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है। यूजीसी ने कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कमेटी कॉलेज में मौजूदा एंटी-रैगिंग और शिकायत निवारण सिस्टम की भी जांच-पड़ताल करेगी। छात्रा के परिजनों की शिकायत पर कॉलेज के एक टीचर समेत कुल चार पर एफआईआर दर्ज हुई है। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग ने भी छात्रा को जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित करने के आरोपों के चलते पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। उधर राज्य महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी कांगड़ा से मामले की रिपोर्ट मांगी है।
पुलिस के सामने सबूत जुटाना भी बड़ी चुनौती
मामले में 3 छात्राओं पर रैगिंग करने और टीचर पर यौन और मानसिक प्रताड़ना के आरोप है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है, लेकिन 36 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। डीएसपी निशा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम देर रात तक छात्रा के घर पर जांच करती रही। छात्रा का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया गया था और अंतिम संस्कार हो चुका है, इसलिए पुलिस के सामने सबूत जुटाना भी बड़ी चुनौती बना हुआ है।
आरोपों में घिरे कॉलेज प्रोफेसर को जमानत
मामले के तूल पकड़ने के बीच छात्रा से छेड़छाड़ और अशोभनीय व्यवहार के आरोपों में घिरे कॉलेज प्रोफेसर ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी। शुक्रवार को उसे अग्रिम जमानत मिल गई है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि प्रोफेसर को पुलिस जांच में पूरा सहयोग करना होगा याद रहे कि धर्मशाला स्थित राजकीय महाविद्यालय की 19 वर्षीय छात्रा पल्लवी की इलाज के दौरान मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले में अभी तक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, राज्य महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी कांगड़ा से मामले की रिपोर्ट मांगी है।
-अमित महाजन
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
