-
Advertisement
Himachal से दिल्ली भेजे कोविड सैंपल में पाया यूके, डेल्टा और कापा स्ट्रेन
शिमला। राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य में अभी तक डेल्टा प्लस स्ट्रेन (Delta Plus Strain) का कोई मामला सामने नहीं आया है, हालांकि दूसरी लहर में मृत्यु दर में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से कोविड-19 (Covid-19) के पॉजिटिव मामलों के परीक्षण के लिए 1,113 सैंपल राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), दिल्ली को भेजे गए थे। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 109 नमूनों में यूके स्ट्रेन (UK Strain) की उपस्थिति देखी गई है, जबकि आठ सैंपल कापा स्ट्रेन के लिए पॉजिटिव और 76 सैंपल डेल्टा स्ट्रेन के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, राज्य में अभी तक डेल्टा प्लस स्ट्रेन का कोई मामला सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: अभी 1,691 एक्टिव केस, आज 206 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक
प्रवक्ता ने कहा कि कोविड महामारी की दूसरी लहर में पहली लहर की तुलना में 1,493 अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। पहली लहर में मामलों की संख्या 58,403 थी जो दूसरी लहर में 27 जून, 2021 तक 143262 हो गए। दूसरी लहर में पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) भी दोगुनी से अधिक हो गई। दूसरी लहर में 2,475 मौतें हुई हैं, जबकि पहली लहर के दौरान केवल 982 मौतें हुई थीं। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में मृत्यु दर 1.68 से बढ़कर 1.72 हो गई जबकि पॉजिटिविटी दर भी पहली लहर की तुलना में दोगुनी हुई। पहली लहर में 5.48 की पॉजिटिविटी दर देखी गई जो दूसरी लहर में बढ़कर 10.73 हो गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group