-
Advertisement
यूक्रेन के सांसद ने रूसी प्रतिनिधि को जड़ा मुक्का,वीडियो हुआ वायरल
रूस व यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध की खटास का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय को शर्मिंदा करने वाला दिखता है। तुर्किए से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यूक्रेन के एक सांसद, रूस के प्रतिनिधि को मुक्का (Ukraine MP punches Russian representative) मारते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो (Video) यूक्रेन के जेसन जे स्मार्ट नामक पत्रकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जोकि बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है।
काला सागर क्षेत्र के देश ले रहे हैं भाग
तुर्किए की राजधानी अंकारा में पार्लियामेंट्री असेंबली ऑफ द ब्लैक सी इकोनॉमिक कॉपरेशन की 61वीं आम सभा का (General Assembly of the Parliamentary Assembly of the Black Sea Economic Cooperation) आयोजन किया गया है। बैठक में काला सागर क्षेत्र के देश इकट्ठा हुए हैं और द्विपक्षीय, बहुपक्षीय संबंधों और आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं। इसी बैठक में शामिल होने के लिए यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधि भी अंकारा पहुंचे हुए हैं।
🥊 In Ankara 🇹🇷, during the events of the Parliamentary Assembly of the Black Sea Economic Community, the representative of Russia 🇷🇺 tore the flag of Ukraine 🇺🇦 from the hands of a 🇺🇦 Member of Parliament.
The 🇺🇦 MP then punched the Russian in the face. pic.twitter.com/zUM8oK4IyN
— Jason Jay Smart (@officejjsmart) May 4, 2023
प्रोटोकॉल का भी लिहाज नहीं किया गया
गुरुवार को बैठक के दौरान यूक्रेन के सांसद अलेक्जेंडर मार्कोवस्की यूक्रेन का राष्ट्रीय ध्वज फहराने लगे। वीडियो में दिख रहा है कि रूसी प्रतिनिधि ने यूक्रेनी सांसद के हाथ से झंडा छीन लिया। इस बात से यूक्रेनी सांसद इतना नाराज हुए कि उन्होंने प्रोटोकॉल का भी लिहाज ना (Ignoring The Protocol) करते हुए वहीं पर रूसी प्रतिनिधि पर हमला बोल दिया। यूक्रेनी सांसद ने रूसी प्रतिनिधि पर थप्पड़ बरसा दिए। तभी वहां सुरक्षाकर्मी पहुंच गए और दोनों को अलग.अलग किया।
यूक्रेन का झंडा भी लहराया
बताया जा रहा है कि जिस वक्त रूसी प्रतिनिधिमंडल अपनी बात रख रहा था तो उसी वक्त यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल (Ukrainian delegation interrupted) के सदस्यों ने रूसी प्रतिनिधि के संबोधन को बाधित किया और नारेबाजी की। साथ ही यूक्रेन का झंडा भी लहराया। इसके बाद कुछ देर के लिए बैठक को स्थगित कर दिया गया था।