-
Advertisement
भगला में Corona Positive मिलने के बाद ऊना प्रशासन अलर्ट
ऊना। हिमाचल की सीमा के साथ सटे पंजाब के भगला में कोरोना पॉजिटिव मामला (Corona positive case) सामने आने के बाद ऊना प्रशासन अलर्ट हो गया है। यह जानकारी देते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन रूपनगर ने भगला कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऊना पुलिस (Una Police) को भी सीमा पर चौकसी बढ़ाने व आवाजाही रोकने के लिए कहा गया है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन रूपनगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर रूपनगर प्रशासन की ओर से कॉन्टेक्ट हिस्ट्री जिला प्रशासन ऊना के साथ साझा की जाएगी तो उसी के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भगला के साथ लगते बाथड़ी या आस-पास के क्षेत्रों में अगर किसी भी व्यक्ति में फ्लू जैसे लक्षण हों तो वह जानकारी दें, ताकि उनके सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।